सामूहिक विवाह समारोह 25 मई को, एक साथ सात फेरे लेंगे सौ से अधिक जोड़े

  • मानव एकता एसोसिएशन व योगी सेना भारत संयुक्त रूप से आयोजित करेगा समारोह 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मानव एकता एसोसिएशन व योगी सेना भारत के संयुक्त तत्वावधान में 25 मई को गरीब निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह की जानकारी मानव एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष एलपी सिंह एवं योगी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा ने संयुक्त रूप से दी। इस मौके पर योगी सेना (भारत) राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सौम्या माया भट्ट, राष्ट्रीय सचिव मोहित मिश्रा सहित आयोजक मण्डल के कई सदस्य मौजूद थे।

मानव एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एल.पी. सिंह ने बताया कि विगत सात वर्षों से निरन्तर गरीब निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष 25 मई को सरोजनी नगर स्थित प्रेम शिवकला लान, ग्राम अमौसी, हैंडल तिराहा, निकट अमौसी रेलवे-स्टेशन सरोजनी नगर में समारोह होगा।

योगी सेना (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि संगठन निरन्तर सनातन धर्म को जागरूक करने के लिए कार्य कर रहा है। कन्यादान महादान होता है, हम सभी लोग मिलकर हिन्दू रीति रिवाज से बहनों का विवाह सम्पन्न कराते है जिसमें उत्तर प्रदेश के 15 जिले से एवं बिहार से भी 18 जोड़े साथ फेरे लेंगे। 

योगी सेना (भारत) की राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सौम्या माया भट्ट के कहाकि जिन बहनो के भाई नहीं होते, मां नहीं होती, उन सभी बहन, बेटियों को संगठन के कार्यकर्ता क्षेत्रों मे सर्वे करने के बाद चयन कर सामूहिक विवाह की प्रक्रिया में शामिल करते हैं। इस बार सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रख्यात समाजसेवी/शिक्षाविद  यूपीएससी मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा, विशिष्ट अतिथि मुख्य संरक्षक डण्डी स्वामी श्री श्री 108 श्री अरुणस्वर आश्रम, संरक्षक प्रो. बउआ सिंह चौहान, मंजरी ओझा समाजसेवी, मानसी गुप्ता समाजसेवी, एडवोकेट मोहित मिश्रा, परमात्मा तिवारी, डॉक्टर डी.एस. परिहार, के. एल. श्रीवास्तव, प्रेम चंद्र विश्वकर्मा, आनन्द कुमार, अरविंद तिवारी, अंकित सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे।