लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त सूचना निदेशक विशाल सिंह से मुलाकात की और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि मीडिया कर्मियों की लंबित पेंशन, आवास, परिवहन, स्वास्थ्य आयुष्मान कार्ड जैसी अनेक समस्याओं का जल्द निवारण होगा।
आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में समाचार-पत्र जगत अपने अस्तित्व के संकट का सामना कर रहा है। यह ऐसा संकट है जिसमें समाचार पत्रों से संबद्ध विभिन्न विभागों का संबल नहीं मिल रहा है और बहुत से अखबारों के बंद होने का खतरा पैदा हो गया है। एक तरफ डिजिटल मीडिया माध्यमों की उपस्थिति, दूसरी तरफ अनेक नियम कानून से बंधा समाचार पत्र एवं न्यूजप्रिंट आदि की बढ़ती लागत समाचार पत्र के स्थायित्व को प्रभावित कर रही हैं।
उत्तर प्रदेश के समाचार पत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहेे प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह ने सूचना निदेशक को अवगत कराया गया कि समाचार पत्रों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए अनेक ऐसे प्रयास किये गये हैं जिससे सशक्त और आईना दिखाती खबरों के समाचार पत्रों का दौर चलता रहे। संगठन मंत्री ज्ञानी त्रिवेदी ने लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को विज्ञापन के माध्यम से वित्तीय सहायता हेतु अनुरोध किया।
वीडियों जर्नलिस्टों की समस्याओं से अवगत कराते हुये अनिल सैनी ने अनेक सुझाव दिये। जिन पर सूचना निदेशक ने वीडियों जर्नलिस्टों के साथ एक अलग बैठक करने का आश्वासन दिया।
आईना महिला अध्यक्षा गुरमीत कौर और राष्ट्रीय उपाध्यक्षा रेनू निगम ने बताया कि जिस तरह समाचार पत्र जगत पर नये नये कानून और नियम बनाए जा रहे हैं उससे ये कहना यथोचित है कि समाचार पत्रों को जिंदा रखने के लिए सहायता की जरूरत है, जो सूचना विभाग से ही सम्भव है। उन्होंने समाचार पत्रों में कार्यरत महिलाओं के लिये सूचना विभाग प्रांगण में एक कक्ष की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की।