लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीबीएसई के हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सरस्वती बालिका विद्या मंदिर जानकीपुरम के मेधावियों को प्रधानाचार्या सुधा तिवारी ने सम्मानित कर शुभकामनायें दी। दोनों परीक्षाओं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा। हाई स्कूल में यशस्वी वर्मा ने 94% अंकों और इंटरमीडिएट में ऋषिता सिंह ने 95.8% अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

वहीं हाईस्कूल में वर्धा वर्मा ने 91.2%, स्वाति वर्मा ने 90.8%, सोनिया पाल ने 88.4%, शिखा वर्मा ने 85.2%, सृष्टि तिवारी ने 85%, श्रेया सिंह ने 82.6%, कावेरी ने 82.4%, लेखा परिहार ने 81.6% और दुर्गेश्वरी ने 80% अंक प्राप्त किए। जबकि इंटरमीडिएट में अनुष्का राय ने 90.2%, यशस्वी सिंह ने 87.6% और हिमांशी बाजपेई ने 84.4% अंक हासिल किए।