Wednesday , May 14 2025

महाराजा अग्रेसन पब्लिक स्कूल : सम्मान पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा अग्रेसन पब्लिक स्कूल, गोमती नगर में विद्यालय के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, मंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रधानाचार्य नीरा इमानुएल व उप प्रधानाचार्या शालू श्रीवास्तव के निर्देशन में मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग ने बताया कि इस विशेष अवसर पर उन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

कक्षा 12 में कॉमर्स स्ट्रीम से आलिया परवीन ने 91.8% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से तूबा खान ने 91% अंक अर्जित कर सफलता का परचम लहराया।

कक्षा 10 के टॉपर्स में इशिता अग्रवाल ने 95.6% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके अलावा हर्षित राज (93.8%), पलक मिश्रा (93.2%), प्रज्ञान त्रिपाठी (92%) एवं शिवांगी तिवारी (91%) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल अपने परिवार, बल्कि विद्यालय का नाम भी गौरवान्वित किया।

समारोह में सभी छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाकर व पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका अभिनंदन किया।