Wednesday , May 14 2025

ST . JOSEPH : भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को समर्पित भंडारे में उमड़ी भीड़

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल के शुभ अवसर पर सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को समर्पित भंडारे में भीड़ उमड़ी। हनुमान जी का विधिवत पूजन कर भंडारे का शुभारंभ हुआ।

भंडारे में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया और भंडारा समाप्त होने के पश्चात एक भी दोना पत्तल, गिलास आदि सड़क पर नहीं छोड़े गए। जिसके लिए विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का विशेष आभार प्रकट किया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भंडारे का प्रसाद बांटने में योगदान दिया।