लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अभ्युदय संस्थान द्वारा सीतापुर रोड स्थित हाथी वाले बाबा मंदिर पर पहले बड़े मंगल के अवसर पर भव्य भंडारा आयोजित किया गया। इस भंडारे में काफी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद में पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल और बूंदी वितरित की गई।

इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरज बोरा, आयोजक समिति के राहुल मिश्रा (संरक्षक), डॉ. नीरज शुक्ला (अध्यक्ष), एडवोकेट मनोज मिश्रा (महामंत्री), डॉक्टर अमरीश वाजपेई (कोषाध्यक्ष), सचिव विकास सिंह और हर्षित मिश्रा (सदस्य जॉनशन), मयंक अग्रवाल, रजनीश शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

भीषण गर्मी को देखते हुए भंडारा स्थल पर भक्तों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा, कूलर और पंखे भी लगाए गए थे ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पीने के लिए ठंडे पानी की भी व्यवस्था की गई थी।


यह भंडारा पिछले 19 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और भक्ति, श्रद्धा, आस्था का प्रतीक बन गया है। अभ्युदय संस्थान ने भंडारे में विशेष सहयोग के लिए महंत राम चन्द्र जी महाराज (हाथी बाबा मंदिर), श्री हरिहर प्लाई एंड हार्डवेयर एवं राघव सिक्योरिटीज़ का आभार प्रकट किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal