Tuesday , May 13 2025

उन्नाव इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 461 मिलियन डॉलर का निवेश एक्वाकल्चर सेक्टर को देगा वैश्विक पहचान

दुबई में अधिकारियों एवं शाही परिवार से मिले यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने 08 मई को अधिकारिक तौर पर दुबई की यात्रा की। यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय निवेश, रणनीतिक साझेदारी और एक्वाकल्चर पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण बैठकें की और स्थलीय भ्रमण किए। इस यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करते हुए उत्तर प्रदेश को एक भरोसेमंद निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में ठोस पहल की गई।

यात्रा के दौरान यूएई के शाही परिवार के सदस्य एवं एक्वाब्रिज होल्डिंग्स के चेयरमैन महामहिम शेख अहमद बिन मना बिन खलीफा अल मकतूम से मुख्य सचिव ने भेंट कर वार्ता की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के उन्नाव इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 461 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश प्रस्ताव पर चर्चा हुई, जो राज्य के एक्वाकल्चर को नया आयाम प्रदान करेगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने महामहिम शेख अहमद बिन मना बिन खलीफा अल मकतूम को राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए उत्तर प्रदेश आने का आमंत्रण भी प्रदान किया। 

  

मुख्य सचिव ने दुबई स्थित वॉटरफ्रंट मार्केट का भ्रमण कर वहां की संचालन प्रक्रिया तथा आधुनिक मॉडल का अवलोकन किया। ताकि उत्तर प्रदेश में मत्स्य उत्पादन एवं विपणन के लिए विश्वस्तरीय अधोसंरचना विकसित की जा सके। यह मार्केट उत्पादकों और खरीदारों को एक समग्र समाधान उपलब्ध कराते हुए गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और बेहतर मूल्य सुनिश्चित करता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में एक्वाकल्चर इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसी प्रकार के अत्याधुनिक मॉडल स्थापित करने पर भी चर्चा की गई।

मुख्य सचिव ने संयुक्त अरब अमीरात के मुख्य व्यापार मध्यस्थ एवं अर्थव्यवस्था मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मामलों के सहायक अवर सचिव जुमा मोहम्मद अल कैत से शिष्टाचार भेंट कर भारत-यूएई के व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर महामहिम अल कैत ने उत्तर प्रदेश में स्थायी निवेश साझेदारी स्थापित करने की यूएई की प्रतिबद्धता को दोहराया।

इसके अतिरिक्त, मनोज कुमार सिंह ने यूएई के निवेश मंत्रालय के निदेशक मोहम्मद जैनल अलजारूनी एवं एफडीआई विशेषज्ञ डैनियल रेयमंड सेलर्स के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश की निवेश अनुकूल एफडीआई नीति प्रस्तुत की गई और उन्हें राज्य में निवेश हेतु आमंत्रित किया, जिसे सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ।

मुख्य सचिव द्वारा दुबई में आयोजित अन्य बैठकों में मार्क एबी कैपिटल के ग्रुप सीईओ अब्दुल्ला मोहम्मद इब्राहिम, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट ऑफिस के मोहम्मद अल होसनी तथा क्लैरियन शिपिंग सर्विसेज एलएलसी के सीएमडी श्री अनीयन कुट्टी से मुलाकात कर खाद्य प्रसंस्करण एवं मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में निवेश एवं रणनीतिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

मुख्य सचिव द्वारा की गई इन महत्वपूर्ण बैठकों एवं प्रस्तुतियों से उत्तर प्रदेश को एक वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने, अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को सशक्त करने और राज्य के प्रमुख क्षेत्रों में समावेशी विकास को गति देने की दिशा में एक नई ऊर्जा प्राप्त हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ऐसे प्रयासों के माध्यम से राज्य को आत्मनिर्भर और वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।