RR GROUP : वार्षिकोत्सव प्रज्ञान-2025 के चौथे दिन दिन हुआ कॉमेडी शो

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बख्शी का तालाब स्थित आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में चल रहे वार्षिकोत्सव प्रज्ञान-2025 के चौथे दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ रमेश कुमार अग्रवाल व कॉलेज के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल ने मशाल जलाकर किया। कॉलेज में मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन हसीब खान का एक शानदार कॉमेडी शो आयोजित किया गया। 

हसीब खान ने अपने कला के माध्यम से छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान और हंसी की लहरें लाने पर मजबूर कर दिया। हसीब खान के व्यंग्यपूर्ण टकराव, उनकी विचारशीलता, और उनके विशेष अंदाज ने छात्रों को मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान और समझ का भी अद्वितीय संगम प्रदान किया।

यह कॉमेडी शो न केवल मनोरंजन का एक महान माध्यम साबित हुआ, बल्कि यह शिक्षार्थियों को भी विभिन्न मुद्दों पर सोचने के लिए प्रेरित किया। खो खो प्रतियोगिता में आनंद कुमार की टीम, वॉलीवॉल ब्वॉयज प्रतियोगिता में कुमार सिद्धार्थ की टीम और वॉलीवॉल गर्ल्स प्रतियोगिता में दिव्या गौतम की टीम विजयी रही।