लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बख्शी का तालाब स्थित आरआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के 6 दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रज्ञान 2025 का शुभारंभ सोमवार को संस्थान के सचिव चित्रांशु अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, डीन एकेडमिक दुर्गेश वर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर विकास सिंह, डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आरती जयसवाल एवं चीफ प्रॉक्टर विजय बहादुर सिंह व संस्थान के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
प्रज्ञान 2025 के पहले दिन खेल में क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में आरआर गांधी वॉरिअर्स बनाम आरआर शक्तिमान के बीच हुए मुकाबले में आरआर गांधी वॉरिअर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।आरआर गांधी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 06 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 77 रन बनाए। जवाब में उतरी आरआर शक्तिमान की टीम 06 ओवर में 7 विकेट खोकर 71 रन ही बना पायी। इस तरह आरआर गांधी वॉरिअर्स ने 06 रन से जीत हासिल की।

आरआर गांधी वॉरिअर्स की तरफ से अंबुज सिंह ने नाबाद 33 रन बनाए व 3 विकेट लिए। अंबुज सिंह (बीटेक, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष) को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गर्ल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में अंशिका सिंह (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष) विजयी रहीं। ब्वॉयज बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में मृदुल पांडे एंड विशाल विश्वकर्मा विजयी रहें। ब्वायज़ रस्साकशी में गोविंद (सीएसई) की टीम विजय हुयी।कबड्डी ब्वॉयज में अंकित की टीम और कबड्डी गर्ल्स में अंशिका सिंह की टीम विजय हुयी।