लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज में बी०एड०, बी०एल०एड०, बी०बी०ए० और बी०काॅम० के जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर्स के लिए शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। हरनन्द हॉल में सीनियर्स छात्र-छात्राओं का परम्परागत ढंग से माँथे पर टीका लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती, स्व. डीपी बोरा के चित्र पर पुष्प अर्पण व सरस्वती वन्दना गीत द्वारा किया गया।

अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य, टैलेन्ट हन्ट प्रोग्राम, युगल नृत्य, गीत, कविता पाठ, एकांकी, रैम्प वॉक एवं विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर बीएड से मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल अंकित कुमार व साक्षी तिवारी, मिस्टर एण्ड मिस वर्सेटाईल शिवम शुक्ला व वैष्णवी कश्यप, मिस फैशियोनिष्टा आयुषी गोस्वामी व रंगोली उपाध्याय, बी०एल०एड० से मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल निखिल किशोर व सिमरन श्रीवास्तव, रनर अप गौरव गौड, मिस गोर्जियस मुस्कान वर्मा, मिस चार्मिगं जयंति पाण्डेय, एवं मिस्टर प्लेजेंट प्रशांत शेखर चुने गये।

बी०काॅम० से मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल अतुल कुमार व साक्षी सिंह, मिस्टर एण्ड मिस रनर अप आकर्ष शुक्ला व अंजली यादव, मिस्टर एण्ड मिस परफेक्ट प्रदुम यादव व खुशाली यादव एवं मिस ब्युटीफुल प्रान्शी द्विवेदी बनी। बी०बी०ए० से मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल निशांत मिश्रा व आयुषी कश्यप, मिस रनर अप आँचल सोनी, मिस्टर हैण्डसम उत्कर्ष सिंह एवं मिस ब्युटीफुल यशिका शुक्ला को चुना गया।
यह कार्यक्रम सांस्कृतिक समिति की सदस्या उज़मा जायसी, दीपिका, मारिया, प्रीति श्रीवास्तव के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन बी०एड०, बी०एल०एड०, बी०बी०ए० और बी०काॅम० द्वितीय वर्ष की छात्राएं प्रिया मिश्रा, अर्चना भट्ट, कृति एवं सेजल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक, उप-प्राचार्या डॉ. ऋचा दुबे, रजिस्ट्रार चेतन मिश्रा, विभागाध्यक्ष डाॅ. अनुभव तिवारी, कुलदीप द्विवेदी, सच्चिदानन्द सिह, प्राध्यापकगण देवव्रत मिश्र, राम दुलार, अनुपम कृष्ण अवस्थी एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारी अम्बिका निरमा तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।