Wednesday , April 30 2025

अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी खरीदारी पर एचएसजे दे रहा खास ऑफर्स

• हर खरीद पर फ्री गोल्ड कॉइन, मेकिंग चार्ज पर भारी छूट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर एचएसजे अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स लेकर आया है। इस मौके को खास और यादगार बनाने के लिए एचएसजे की ओर से हर ज्वेलरी की खरीद पर फ्री गोल्ड कॉइन दिया जा रहा है। कुछ सिलेक्टेड गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेज़ पर 60% तक की छूट है। इसके साथ ही सोने के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर और हीरे के आभूषणों की कुल कीमत पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

इस अवसर पर एचएसजे ज्वेलर्स के डायरेक्टर अंकुर आनंद ने कहा कि हमने अपने भरोसे, डिजाइन और क्वालिटी के जरिए ग्राहकों का दिल जीता है। हमारी कोशिश अपने कस्टमर्स को उत्कृष्ट क्वॉलिटी और ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए खास डिजाइन के गहने उपलब्ध कराना है। वर्षों से एचएसजे ब्रांड पारंपरिक और आधुनिक आभूषणों की एक आकर्षक श्रृंखला प्रस्तुत कर रहा है, जिसपर ग्राहक भी विश्वास करते हैं।

इस अक्षय तृतीया पर एचएसजे के साथ अपनी खुशियों को खास बनाएं और इस विशेष ऑफर का लाभ उठाएं साथ ही नए आभूषणों के साथ शुभता और पारंपरिक खूबसूरती का संगम जरूर पाएं।