Monday , April 28 2025

फैजुल्लागंज अग्निकांड पीड़ितों के बीच पहुंचे विधायक डा. नीरज बोरा, दिए ये निर्देश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत श्याम विहार कालोनी में सोमवार सुबह आग लगने से दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक हो गई।आग से झोपड़ियों के जलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने घटना पर अफसोस जताया। उन्होंने पीड़ितों को सांत्वना दी और मानवीय आधार पर उनके बीच भोजन वितरित कराया।

पीड़ितों के राहत पुनर्वास हेतु प्रशासन को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन इन सभी के मूल निवास की भी जांच पड़ताल करे क्योंकि इसमें कुछ लोग बांग्ला बोल रहे थे। सभी फायर ब्रिगेड के जवानों को सात गाड़ियों के साथ समय से पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए शाबाशी भी दी।

इस दौरान तहसीलदार, नगर निगम के जोनल अधिकारी, पुलिस प्रशासन के साथ ही भाजपा उत्तर मण्डल चार के अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य, उपाध्यक्ष दिनेश पाल, मंत्री सुधीर सिंह, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपेयी, फैजुल्लागंज तृतीय के पार्षद प्रदीप कुमार शुक्ला, फैजुल्लागंज चतुर्थ के पार्षद रामूदास कनौजिया सहित अन्य मौजूद रहे।