लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। शुक्रवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के मेधावियों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दबदबा कायम रखा।
हाई स्कूल की लखनऊ मेरिट में शामिल 20 मेधावियों में 9 मेधावी बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के शामिल हैं। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा की अंशिका यादव ने 94.83 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में दूसरी रैंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया है।

वहीं इसी शाखा की अविका दीक्षित, प्रियांशी मौर्या ने 93.83 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में छठी, लवी सिंह चौहान ने 93.67 प्रतिशत अंकों के साथ सातवीं, अंजली शर्मा ने 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ आठवीं, विशेष सिंह, रिद्धिमा अवस्थी ने 93.33 प्रतिशत अंकों के साथ नौवीं रैंक हासिल की। जबकि बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के दानिश यामीन ने 93.33 प्रतिशत अंकों के साथ नौवीं, अंश वर्मा ने 93.17 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं रैंक हासिल की।

वहीं इंटरमीडिएट में बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग की दीपिका शर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में दूसरी, ब्वॉयज विंग के नितिन कश्यप ने 89.6 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवीं रैंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया है। जबकि बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा के हर्ष मौर्या, मो. अरशद ने 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ छठी, वंशिका गुप्ता ने 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ नौवीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया।

सभी शाखाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा और सभी मेधावियों ने सफलता का श्रेय टीचर्स व अभिभावकों को दिया। इस वर्ष सभी शाखाओं से हाई स्कूल में 462 और इंटरमीडिएट में 519 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
परीक्षा परिणाम घोषित ही विद्यालय पहुंचे मेधावियों ने सफलता का जश्न मनाया। मेधावियों का मानना है कि टीचर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए नोट्स को गंभीरता से लेते हुए नियमित पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है।

विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल व टीचर्स ने बच्चों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया व उनकी कड़ी मेहनत की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए इसे टीचर्स व स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत और पैरेंट्स के सहयोग का परिणाम बताया।
चतुर्थ श्रेणी कर्मी और शिक्षक की बेटी ने मेरिट में बनाया स्थान

10वीं में 94.85 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में दूसरी रैंक हासिल करने वाली अंशिका यादव IAS अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। अंशिका के पिता संजय यादव निजी एम्बुलेंस चालक और मां आरती यादव गृहणी हैं।

10वीं में 93.83 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में छठी रैंक हासिल करने वाली अविका दीक्षित NDA की तैयारी कर रही हैं। अविका के पिता अरविंद दीक्षित और मां श्वेता दीक्षित बाल निकुंज में ही टीचर हैं।

10वीं में 93.83 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में छठी रैंक हासिल करने वाली प्रियांशी मौर्या UPSC की तैयारी कर रही हैं। प्रियांशी के पिता रत्नेश मौर्या निजी चालक और मां उर्मिला मौर्या बाल निकुंज में चतुर्थ श्रेणी कर्मी हैं।
12वीं में 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में दूसरी रैंक हासिल करने वाली दीपिका शर्मा IAS अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। वर्ष 2023 में दीपिका ने हाई स्कूल में भी मेरिट सूची में स्थान हासिल किया था। दीपिका के पिता राधेश्याम शर्मा कारपेंटर और मां सीमा शर्मा गृहणी हैं।
12वीं में 89.6 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में पांचवीं रैंक हासिल करने वाले नितिन कश्यप इंजीनियर बनना चाहते हैं। नितिन के पिता प्रमोद कुमार कश्यप प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां मंजूषा कश्यप गृहणी हैं।
12वीं में 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में छठी रैंक हासिल करने वाले हर्ष मौर्या सीए बनना चाहते हैं। हर्ष के पिता कमलेश मौर्या प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां नीलम मौर्या गृहणी हैं।
12वीं में 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में छठी रैंक हासिल करने वाले मो. अरशद भी सीए बनना चाहते हैं। अरशद के पिता आशिक अली बिजनेसमैंन और मां सरवरी बानो गृहणी हैं।
12वीं में 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में नौवीं रैंक हासिल करने वाली वंशिका गुप्ता भी सीए बनना चाहते हैं। वंशिका के पिता दीपू कुमार गुप्ता बिजनेसमैंन और मां संगीता गुप्ता गृहणी हैं।