लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने गुरुवार को नोएडा में राष्ट्रीय सहकारी जैविक लिमिटेड (NCOL) की अत्याधुनिक पैकेजिंग सुविधा का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह सुविधा स्वच्छता और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को बनाए रखेगा। यहां दालों और जैविक खाद्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पैकेजिंग की जा सकेगी।
इस अवसर पर डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने कहा कि यह संयंत्र ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत उच्च गुणवत्ता वाले, टिकाऊ जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने और वितरित करने के लिए NCOL की यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर है। NCOL को किसानों को सशक्त बनाने और पूरे भारत में वास्तविक जैविक उत्पादों तक बाजार की पहुँच बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभानी है। भारत ऑर्गेनिक्स एक स्वस्थ भारत के लिए सभी को स्वस्थ भोजन सुलभ करा रहा है।

डॉ. भूटानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सहकारिता मंत्रालय किसानों की जैविक उपज को बाजार तक पहुंच प्रदान करने के लिए कई पहल कर रहा है। सहकारिता सचिव ने कहा कि NCOL की पैकेजिंग सुविधा का उद्घाटन प्राथमिक उत्पादकों को उचित मूल्य प्रदान करते हुए परिचालन को बढ़ाने और प्रमाणित जैविक उपज की पहुंच का विस्तार करने के संगठन के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ. भूटानी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को विश्व का सबसे बड़ा ऑर्गेनिक उत्पादक देश बनाने में सहकारिता की अधिक भूमिका की परिकल्पना रखी है। सहकारी क्षेत्र में होने के कारण, NCOL अपने उद्यम का लाभ अपने सदस्य किसानों तक पहुंचा रहा है, जिससे किसानों को अधिक से अधिक ऑर्गेनिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है।
दालों, अनाजों, मसालों और स्वीटनर्स सहित 21 ऑर्गेनिक उत्पादों के साथ, भारत ऑर्गेनिक्स दिल्ली एनसीआर में 200 से अधिक सफल आउटलेट्स के माध्यम से उपलब्ध है। इसे स्विगी, ब्लिंकिट, बिगबास्केट, अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट आदि जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स और क्यू-कॉम प्लेटफ़ॉर्म पर भी लॉन्च किया जा रहा है। यह सभी एनसीसीएफ और नैफेड आउटलेट्स पर भी उपलब्ध है, जो NCOL के प्रमोटर सदस्य हैं। भारत ऑर्गेनिक्स जल्द ही सभी रिलायंस आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर NCOL के अध्यक्ष मीनेश शाह ने कहा कि NCOL का लक्ष्य किसानों को ऑर्गेनिक खेती के प्रति उनकी कड़ी मेहनत का प्रीमियम मूल्य दिलाना और जैविक खाद्य को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सस्ता और सुलभ बनाना है। उन्होंने कहा कि NCOL, भारत ब्रांड नाम के तहत प्रमाणित जैविक उत्पादों की प्रामाणिकता पर अतिरिक्त जोर देता है, जिसके तहत प्रत्येक बैच में 245+ कीटनाशक अवशेषों का अनिवार्य रूप से परीक्षण किया जाता है।
NCOL के प्रबंध निदेशक विपुल मित्तल ने कहाकि 2025 में भारत की अध्यक्षता में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय सहयोग वर्ष के अवसर पर ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ दालों की इस श्रृंखला को लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है। पैकेजिंग पर इस लोगो के साथ उत्पाद की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए एक QR कोड भी है। उपभोक्ता इस कोड को स्कैन करके उक्त बैच की परीक्षण रिपोर्ट देख सकते हैं।
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने इस बात पर जोर दिया कि मदर डेयरी अपने सभी चैनलों पर ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि ग्राहकों को इसका लाभ मिल सके। मदर डेयरी पिछले 50 वर्षों से दिल्ली के ग्राहकों के लिए शुद्धता और भरोसे का प्रतीक रही है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal