लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विकल्प खंड दो तथा आसपास के निवासियों ने श्री भोलेश्वर महादेव मंदिर में इकट्ठा होकर पहलगाम हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा तथा श्री भोलेश्वर महादेव मंदिर से कैंडल मार्च निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, आतंकवादियों का खत्म करो आदि नारे लगाए।
गजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में निकले कैंडल मार्च में राजेंद्र सिंह कनवाल, एसबीके त्रिपाठी, सुरेश चंद्र मिश्रा, आरएन मिश्रा, एसएन गुप्ता, यूपी सिंह, केके तिवारी, मुन्ना जायसवाल, नीरज गुप्ता, सुनीता कनवाल, विद्या रानी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।