लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राधासखी फाउंडेशन ने दृष्टि सामाजिक संस्थान को व्हीलचेयर प्रदान किया। दृष्टि सामाजिक संस्थान में मानसिक रूप से विशेष और अनाथ बच्चों की सेवा की जा रही है। लगभग 260 बच्चे, जिनकी उम्र 0 से 16 वर्ष है, जिन्हें जीवन जीने की कला सिखाई जा रही है। हस्तकला, पेंटिंग, डिजाइनिंग से लेकर आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई जा रही है।

इस अवसर पर डा. नीरज सिंह, राधासखी फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक सिंह व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रीती मौजूद रही। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान व ऐसे सेवाभावी लोग आज भी हैं जो दिखावे की दुनिया से परे, असली इंसानियत को जिंदा रखे हुए हैं। जहाँ एक ओर हम सभी आधुनिक जीवनशैली और दिखावे में उलझे रहते हैं। वहीं दूसरी ओर जीवन का वास्तविक सार इन मासूम चेहरों की मुस्कान में छुपा है।