लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। होम्योपैथिक चिकित्सक आदर्श त्रिपाठी को जर्मनी स्विट्जरलैंड पेरिस और फ्रांस में जटिल एवं असाध्य रोगों को ठीक करने के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में पूरे विश्व से लगभग 125 होम्योपैथिक चिकित्सकों का चयन किया गया था। होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन के जन्मदिवस पर वर्ल्ड होम्योपैथिक समिट का आयोजन बर्नेट होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में किया गया था।
सम्मेलन में होम्योपैथी के क्षेत्र में आधुनिक शोध अनुभव और वैश्विक जानकारी को साझा करते हुए विशेषज्ञों ने चिकित्सा जगत में एक नई ऊर्जा का संचार किया।

इस आयोजन में यूरोप, अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत के ख्याति प्राप्त शोध करता प्रोफेसर और चिकित्सक शामिल हुए। डॉ. त्रिपाठी ने त्वचा रोग, पथरी रोग, डायलिसिस, किडनी रोग, लीवर रोग, गठिया रोग, निसंतान रोगियों का इलाज होम्योपैथी से किया है।
वहीं ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन द्वारा गोमती नगर स्थित एफिल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. आदर्श त्रिपाठी को होम्योपैथी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।