Thursday , May 15 2025

अग्रशील इंफ्राटेक ने किया ‘आश्रयम’ का अनावरण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रियल एस्टेट डेवलपर अग्रशील इंफ्राटेक ने अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना ‘आश्रयम’ का अनावरण किया है। जो 23 एकड़ में फैली हुई है। यह टाउनशिप NH-56B, न्यू जेल रोड, ग्राम-बेली, मोहनलालगंज पर स्थित है।

UPRERA पंजीकरण और LDA से पूर्ण स्वीकृति प्राप्त होने के चलते, यह प्रोजेक्ट निवेशकों और होम बायर्स के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनता है। टाउनशिप के केंद्र में स्थित एक सुंदर कृत्रिम झील इसे एक विशेष पहचान देती है, जो न केवल सौंदर्य बढ़ाती है बल्कि वॉटरसाइड एक्टिविटीज़ का भी केंद्र होगी। आश्रयम में परिवार के हर सदस्य को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं की योजना बनाई गई है। बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, युवाओं के लिए क्लब हाउस, कैफे और आउटडोर एक्टिविटी तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन पार्क और मेडिटेशन ज़ोन।

अग्रशील इंफ्राटेक के कार्यकारी निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा, “आश्रयम केवल एक आवासीय परियोजना नहीं, बल्कि एक जीवनशैली अनुभव है। यह एक ऐसा स्थान है जहां प्रकृति और आधुनिकता का मेल है और हर दिन आपको एक नई ताजगी का अनुभव कराता है। टाउनशिप की कृत्रिम झील इसकी आत्मा होगी, एक ऐसी जगह जो शांति और सुकून प्रदान करेगी।”