लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ की सत्र 2025-27 के लिए केन्द्रीय कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हाइडिल फील्ड हॉस्टल में आयोजित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी इं0 पंकज अग्रवाल ने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के पश्चात अध्यक्ष इं0 संजय सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं0 प्रभात सिंह व महासचिव इं0 जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने अपने संबोधन में मुख्य चुनाव अधिकारी व उनकी टीम तथा सभी सदस्यों के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. के निजीकरण के निर्णय के विरोध में चल रहे संघर्ष के कार्यक्रमों को प्रभावी ढ़ंग से सम्पादित कराये जायेंगे। अभियन्ता संघ की कार्यकारिणी ने निजीकरण के विरोध में निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि विद्युत निगमों को आत्मनिर्भर व बेहतर बनाने, बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान करने, अभियंताओं की समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखकर उनका सार्थक निराकरण कराया जायेगा। किसी भी अभियन्ता का उत्पीड़न व अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

कार्यक्रम में ऑल इण्डिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे, उप्र अधिकारी महापरिषद के प्रधान महासचिव व उप्र इंजीनियर्स एसोशिएशन के महासचिव इं0 आशीष यादव, पूर्व मुख्य अभियंता सीपी यादव, संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी महेन्द्र राय, पीके दीक्षित, डीके मिश्र, सुहैल आबिद, श्रीचन्द, सरजू त्रिवेदी, केएस रावत, दीपक चक्रवर्ती व शिक्षक नेता रीना त्रिपाठी मुख्यतया उपस्थित थे। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अभियन्ता संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में अभियन्ताओं के साथ अपनी एकजुटता का संकल्प दोहराया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal