चौक क्षेत्र राजधानी की शान : डा. नीरज बोरा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने सोमवार को सीसी सड़क, नाली, ट्यूबवेल स्थापना, सुलभ शौचालय, पार्क की बाउंड्रीवाल पाथवे एवं सौंदर्यीकरण आदि विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन कर कार्य का शुभारम्भ कराया। चौक क्षेत्र में अलग अलग हुए कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिकों ने विधायक का आभार जताया।
विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि चौक क्षेत्र राजधानी की शान है और इसके विकास को उन्होंने सदैव प्राथमिकता दी है। बिजली के तारों को भूमिगत कराने से लेकर फूट कोर्ट की स्थापना, सौन्दर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं की स्थापना के लिए वे सदैव तत्पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीन कारीडोर के तहत आईआईएम रोड से कुड़िया घाट तक बनी सड़क से चौकवासियों की राहें सुगम हुई हैं। फैजुल्लागंज से पुराना लखनऊ को जोड़ने वाले पाण्टून सेतु के स्थान पर नया पक्का पुल बनने जा रहा है, वहीं सदियों पुराने हार्डिंग ब्रिज के समानान्तर नया पुल निर्माण हो रहा है। चौक की गलियों में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्थानीय सांसद और भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी के मार्गदर्शन में लखनऊ उत्तर क्षेत्र विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

क्षेत्र के सतत विकास के क्रम में विधायक डा. बोरा ने प्रातः सबसे पहले लाजपत नगर में चरणजीत सिंह के पुराने आवास के पास से गुरुद्वारा मोड़ तक सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके बाद वे महाराजा अग्रसेन पार्क पहुंचे जहां पार्क के बाउंड्रीवाल, पाथवे एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। सोंधी टोला एवं लोहिया पार्क वाले सुलभ शौचालय के निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन हुआ।
सोंधी टोला में प्रभु दयाल की बगिया से शालू टंडन के घर के सामने वाली सीसी सड़क व नाली निर्माण, चूड़ी वाली गली में राधेमोहन अग्रवाल के घर से छोटी कालीजी मंदिर तक सीसी सड़क व नाली निर्माण तथा सोंधी टोला में अमित टंडन के आवास के सामने स्थित पार्क में ट्यूबवेल स्थापना के कार्य का भूमिपूजन किया।

भूमि पूजन के दौरान अलग अलग हुए कार्यक्रमों में क्षेत्रीय पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू, भाजपा नेता अमित टंडन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, अनूप सिंह, मण्डल अध्यक्ष दया पाण्डेय, शालू टंडन, ऋषि कपूर, श्याम अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गर्ग, संदीप अग्रवाल, अतुल गुप्त, जय आनन्द, राधेमोहन अग्रवाल, हीरा रस्तोगी, सोमेश वाल्मीकि, अनिल गुप्ता, अजीत अग्रवाल, राजकुमार मेहरोत्रा, अनूप दीक्षित, लखन मौर्य, कामेश टंडन, गोल्डी रस्तोगी, सोमेश टंडन, सुबोध टंडन, कमल मेहरोत्रा, सिद्धार्थ जैन, कालीजी मन्दिर के आचार्यगण सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।