Saturday , May 10 2025

बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का जोरदार प्रदर्शन

ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। संशोधित वक्फ अधिनियम की आड़ में पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ हुयी हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। सोमवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और वहां की मौजूदा राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग की।

हिन्दूवादी नेता ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में जीपीओ पार्क स्थित पटेल प्रतिमा पर अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा, अखिल भारत हिन्दू त्रिदंडी महासभा एवं हिन्दु सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ता एकत्र होकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुये हिन्दू नरसंहार के विरोध में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल में तत्काल प्रभाव से ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग की।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिन्दूवादी नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने दिये गये ज्ञापन में कहा है कि पश्चिम बंगाल में व्याप्त कानून व्यवस्था की भयावाह स्थिति एवं हिंदू नरसंहार से अत्यंत व्यथित हैं। पश्चिम बंगाल में हाल की घटनाएं कानून और व्यवस्था की पूर्ण विफलता को दर्शाते हैं। वर्तमान में जारी व्यापक दंगे, हिंदू समुदाय के खिलाफ व्यवस्थिति हमले और हिंसा, हिंदू नरसंहार बड़ी संख्या में हिन्दूओ का पलायन और राज्य प्रशासन की संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने तथा सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने मे विफलता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अनेक जिलों से लगातार रिपोर्ट मिल रही है। संगठित हमले और भीड़ की हिंसा के कारण हिन्दू समुदाय को जान, माल की हानि, आतंक का माहौल है। जिसने कई हिंदू परिवारों को अपने घरों से पलायन के लिए मजबूर किया है। राज मशीनरी या तो निष्क्रिय है या कथित रूप से हिंसा में शामिल है। नागरिकों के मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन हो रहा है। यह स्थिति संवैधानिक तंत्र की विफलता को दर्शाता है। ऐसी परिस्थितियों में हम तत्काल उचित कार्रवाई के साथ राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं ताकि न्याय शांति और संवैधानिक व्यवस्था पुनर्स्थापित हो सके।

विरोध प्रदर्शन में शिशिर चतुर्वेदी (राष्ट्रीय प्रवक्ता), संजय श्रीवास्तव (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), बाबा महादेव (राष्ट्रीय प्रवक्ता), सिद्धार्थ दुबे (राष्ट्रीय महामंत्री), सरवन मिश्रा (राष्ट्रीय मंत्री), चंद्रमौली शुक्ला (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष), सुनील कुमार सिंह (प्रदेश प्रचार मंत्री), हिन्दूवादी नेता पंकज तिवारी, डॉ. एमके अग्रवाल (निशि हॉस्पिटल), जितेंद्र दुबे (लखनऊ मीडिया प्रभारी), हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के मंडल अध्यक्ष अवध प्रांत अनुराग वर्मा, अवध प्रांत प्रभारी सचिन शुक्ला, लखनऊ जिला प्रभारी शिवम विश्वकर्मा, लखनऊ जिला अध्यक्ष विनय रस्तोगी, लखनऊ महानगर प्रभारी मुकेश शुक्ला, लखनऊ महानगर अध्यक्ष कार्तिकेय मिश्रा, मोहनलाल, योगेश मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।