Saturday , May 10 2025

अवध महोत्सव : “हम तो चले हरिद्वार” ने सभी को किया लोटपोट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कुर्सी रोड स्थित हंस लॉन के सामने चल रहे अवध महोत्सव 2025 में हास्य नाटक “हम तो चले हरिद्वार” ने सभी को लोटपोट कर दिया। बिम्ब सांस्कृतिक समिति द्वारा निर्देशन महर्षि कपूर एवं लेखक रामकिशोर नाग की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने पर मजबूर कर दिया।

इस मौके पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने सभी कलाकारों और मंच से जुड़े लोगों को सम्मानित किया।