Monday , October 20 2025

भाजपा राज में बाबा साहब के सपने साकार : डा. नीरज बोरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव स्थित बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने साफ सफाई की और दीपदान कर अपनी भावांजलि दी। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक डा. बोरा ने कहा कि बाबा साहेब का सम्मान भाजपा सरकार से ज्यादा कोई नहीं करता। उनके नाम पर पंचतीर्थ स्थलों को विकसित किया, उनके जीवन से जुड़े स्थानों को राष्ट्रीय स्मारक बनाया और संविधान दिवस को पूरे देश में उत्सव के रूप में मनाने की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को बेचने वाले सपा, कांग्रेस आदि राजनीतिक दलों ने झूठ बोलकर समाज को बांटने और सत्ता पाने की कोशिशें की हैं, जो बाबासाहेब के सपनों का अपमान है। आज यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून का राज है और संविधान के अनुसार कार्य हो रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का नारा वस्तुत: बाबा साहेब के समरस विधान का प्रधान तत्व रही है और भाजपा सरकार उसी राह पर मजबूती से चल रही है। इस अवसर पर मुकेश गौतम, रामकुमार गौतम, सतीश गौतम, दीपू रावत, रामप्रकाश रावत, कमलेश्वर सोनी, सतीश वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।