लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विधायक डा. नीरज बोरा ने रविवार को अलीगंज एवं जानकीपुरम के विभिन्न क्षेत्रों में भूमिपूजन कर विकास कार्यों का शुभारम्भ कराया। विधानमण्डल क्षेत्र विकास निधि से होने वाले विकास कार्यों की श्रृंखला में सड़क, नाली व श्मशान स्थल पर नागरिक सुविधाओं की स्थापना का कार्य शामिल है।
भूमिपूजन का शुभारम्भ अलीगंज वार्ड स्थित एमएलसी अशोक अग्रवाल के आवास के सामने वाली सड़क से हुआ। जहां स्थानीय लोगों ने विधायक डा. नीरज बोरा का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमन निगम, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार आदि मौजूद रहे।

जानकीपुरम प्रथम वार्ड स्थित जानकी विहार कॉलोनी में प्रो. एके सिंह के घर से संजीव त्रिपाठी के घर होते हुए मानस भवन तक डामरीकरण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी, प्रो. एके सिंह, जानकीशरण शुक्ला, सीके वर्मा उपस्थित रहे।

जानकीपुरम द्वितीय वार्ड की प्रेमपुरम कॉलोनी में अखिलेश व्यास व रवि श्रीवास्तव के घर के सामने होते हुए कुलदीप कौर के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य भूमिपूजन समारोह में विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने लखनऊ उत्तर क्षेत्र के विकास को गति दी है। इंजीनियरिंग कालेज पर उपरिगामी सेतु तथा अण्डरपास से जानकीपुरम निवासियों को जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी और राहें सुगम होंगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अधिकांश सड़कों का निर्माण हो गया है और जो शेष बची हैं उनका कायाकल्प कराने को वे संकल्पित हैं। इस अवसर पर अखिलेश व्यास, रवि श्रीवास्तव, एसएस ओझा, राकेश सिंह, दीपू रावत, मयंक मिश्रा, केके पाठक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इसके साथ ही जानकीपुरम द्वितीय वार्ड अंतर्गत सुशील मिश्रा के मकान से सुमन सिंह के मकान होते हुए राहुल तिवारी के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण, सिकंदरपुर गांव के श्मशान स्थल पर टीन शेड व बेंच स्थापना, पहाड़पुर गांव में कैलाश यादव के घर से ललित यादव, संतोष यादव के घर होते हुए दिलीप रावत के घर तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी अलग अलग स्थानों पर हुआ। जहां बृजेश तिवारी, रंजना दुबे, किसान नेता राजू गुप्ता, पूर्व पार्षद कैलाश यादव, सनी दीक्षित, अरविन्द राजपूत, आयुष यादव, दिव्यांशी शुक्ला, मोनू यादव, चन्द्रशेखर यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।