Friday , April 18 2025

राधा स्नेह दरबार का उपहार, निराला नगर डाकघर में लगा वाटर कूलर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राधा स्नेह दरबार द्वारा जनता को शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर की स्थापना करायी गयी है। शुक्रवार को निराला नगर डाकघर में स्थापित वाटर कूलर का लोकार्पण राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने सखियों के साथ किया। डाकघर प्रबन्धन ने इसके लिए आभार जताया और कहाकि इस पहल से गर्मियों में लोगों को राहत मिलेगी।

श्रीमती बोरा ने बताया कि सनातन परम्परा परहित को सबसे बड़ा धर्म मानती है और हमारे पूर्वजों ने समाज सेवा के अनेक प्रकल्प स्थापित किये। उन्हीं से प्रेरणा लेकर राधा स्नेह दरबार की सखियों द्वारा समय समय पर सामाजिक सेवा कार्य संचालित किये जाते हैं। लोगों को प्रेरित भी किया जाता है कि समर्थ लोग आगे आकर जरुरतमंदों की सहायता करें। इस मौके पर अनुष्का अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, मीरा गोयल, अंजू गुप्ता, अनुराधा गोयल, आभा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।