Friday , April 18 2025

बुलन्दशहर में अध्ययनरत मुरादाबाद मण्डल के बच्चों को उन्हीं के मंडल में निर्मित विद्यालय में किया जाये शिफ्ट : मुख्य सचिव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय, उप्र की राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड के कारण अनाथ बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से 18 मंडलों में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। यह विद्यालय मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।

उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों और नवीन प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जाये। विद्यालय में बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।
उन्होंने आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ 01 मई, 2025 से प्रारम्भ कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की।

बैठक में बताया गया कि मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय का कार्य पूर्ण हो गया है। अभी तक मुरादाबाद के 360 बच्चे अटल आवासीय विद्यालय-बुलन्दशहर में पढ़ाई कर रहे थे। इस पर मुख्य सचिव ने मुरादाबाद मण्डल के बच्चों को उन्हीं के मंडल में निर्मित विद्यालय में शिफ्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिफ्टिंग से पूर्व टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ तथा फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जायें।
उन्होंने कहा कि आगामी 01 मई से शैक्षणिक सत्र के भव्य शुभारंभ व अटल आवासीय विद्यालय-मुरादाबाद का लोकार्पण मुख्यमंत्री से कराने के लिये समय प्राप्त करने का अनुरोध किया जाये।
बैठक में महानिदेशक अटल अवासीय विद्यालय गज़ल भारद्वाज ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय 16 अप्रैल, 2025 को पुनः खुलेंगे। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 360 विद्यार्थी अध्ययनरत थे तथा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 280 बच्चों के नए एडमिशन हुए हैं। इस प्रकार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में संभावित कुल छात्रों की संख्या 640 होगी। सभी विद्यालयों में अटल आवासीय समिति द्वारा अनुमोदित संख्या के अनुरूप टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपलब्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नए सत्र में छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत किया जायेगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनकी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जायेगा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम0 देवराज, प्रमुख सचिव श्रम एम0के0 शनमुगा सुंदरम, श्रम आयुक्त मार्कंडेय शाही, विशेष सचिव श्रम कुणाल सिल्कू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।