आगरा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्यावरण सस्टैनबिलिटी के प्रति ठोस कदम उठाते हुए आगरा के मशहूर और सबसे पुरानी मिठाई की दुकान भगत हलवाई ने मिठाई रिफिल पर छूट देने की घोषणा की है। ग्राहक अब खुद का थैला या डब्बा लाकर मिठाई खरीद सकते हैं और ऐसा करने पर उन्हें आकर्षक छूट मिलेगी। यह कदम भगत हलवाई ने इसलिए उठाया है ताकि आने वाले भविष्य को सुरक्षित और हरित बनाया जा सके।
यह पहल परंपरा और जिम्मेदारी को साथ में लेकर चलते हुए भगत हलवाई की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें यह ध्यान दिया जाता है कि मिठाइयां इको फ्रेंडली जिम्मेदारी के साथ पेश की जाएं। रिफिल की सुविधा से ग्राहक न केवल एक टिकाऊ पर्यावरण में योगदान दे रहें हैं बल्कि ऐसा करने के लिए उन्हें पुरुस्कृत भी किया जा रहा है।
भगत हलवाई के डॉयरेक्टर शिवम् भगत ने कहा, “जब बात हमारे पर्यावरण के रक्षा की आती है तो हमारे द्वारा उठाया गया हर एक छोटा सा कदम भी मायने रखता है। इस रिफिल पहल के साथ हम सिर्फ़ मिठाई ही नहीं दे रहे हैं, बल्कि हम अपने ग्राहकों को परंपरा का आनंद लेने का एक तरीका भी दे रहे हैं, साथ ही अपनी धरती ग्रह के लिए एक सचेत विकल्प भी बना रहे हैं।”
भगत हलवाई की स्ट्रेटजिक डॉयरेक्टर रिद्धि भगत ने बताया, “विरासत और भरोसे के बल पर स्थापित एक ब्रांड के रूप में हम टिकाऊपन प्रथाओं में उदाहरण के रूप में नेतृत्व करना चाहते हैं। यह आने वाले कई और हरित पहलों की शुरुआत है, और हम इस यात्रा में अपने ग्राहकों के साथ जुड़कर रोमांचित हैं।”
निकटतम भगत हलवाई दुकान पर जाएं, अपना कंटेनर लेकर आएं और बदलाव का हिस्सा बनें – एक बार में एक मिठाई रिफिल करें।