Sunday , April 13 2025

अब BirlaNu लिमिटेड के नाम से जानी जाएगी बिरला ग्रुप की कंपनी HIL

एचआईएल लिमिटेड की नई पहचान – बिरलानू (BirlaNu) लिमिटेड 

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 3 अरब डॉलर मूल्य के सीके बिरला ग्रुप की कंपनी एचआईएल लिमिटेड की नए सिरे से ब्रैंडिंग के बाद अब इसे बिरलानू लिमिटेड के तौर पर जाना जाएगा। यह कंपनी की महत्वाकांक्षी विकास रणनीति और वर्ल्ड-क्लास बिल्डिंग प्रोडक्ट्स तथा सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी की 32 उत्पादन सुविधाएं भारत समेत यूरोप में कार्यरत हें और दुनियाभर के 80 से अधिक देशों में इसके ग्राहक एवं पार्टनर्स हैं। 

इस बारे में, अवंती बिरला, प्रेसीडेंट, बिरलानू का कहना है, “हमारी नई पहचान, बिरलानू हमारी कंपनी के बुनियादी मूल्यों – हमेशा आगे बढ़ने के लिए तत्पर, को दर्शाती है। हम इस कारोबार में हैं क्योंकि हम गुणवत्ता, नवाचार और टिकाऊपन पर ज़ोर देते हैं। जिन लोगों के हम लिए सेवाएं तथा उत्पादों को उपलब्ध कराते हैं, चाहे वे गृह-स्वामी हों, बिल्डर्स या डिजाइनर, वे ही हमारे हर कारोबार के मूल में हैं। बेहतर सामग्री का निर्माण हो, सस्टेनेबिलिटी में सुधार हो, या निर्माण के क्षेत्र में नए विचारों को शामिल करना हो, हम ऐसे नवाचारी भवनों एवं संरचनाओं का निर्माण करने पर जोर देते हैं जो समय की कसौटियों पर खरे उतर सकें।”

अक्षत सेठ (प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिरलानू) ने कहा, “हम हमेशा से उच्च गुणवत्ता की सस्टेनेबल निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने पर ज़ोर देते आए हैं। इनमें ऐसे पाइप, कंस्ट्रक्शन केमिकल्स, पुट्टी, रूफ, वॉल एवं फ्लोर शामिल हैं जो आधुनिक निर्माण की जरूरतें पूरी करते हैं। हम इस क्षेत्र में अपने प्रयासों को और मजबूत बनाने का इरादा रखते हैं। हमने यूपीवीसी पाइप निर्माण के क्षेत्र में, भारी धातुओं के स्थान पर, भारत के उद्योग क्षेत्र में पहली बार ऑर्गेनिक बेस्ड स्टेबलाइज़र्स (ओबीएस) को पेश किया है। हम इस साल पटना में अपनी ग्रीनफील्ड इकाई स्थापित कर ओपीवीसी पाइप के क्षेत्र में अपनी पैठ बनाएंगे। चेन्नई में हमने अपनी एएसी ब्लॉक क्षमता को दोगुना बढ़ाकर 4 लाख घन मीटर प्रति वर्ष तक पहुंचाया है, और यह देश की सबसे बड़ी इकाइयों में से है। इस बीच, हमने होम एवं इंटीरियर के क्षेत्र में भी विस्तार किया है विस्तार करते हुए, अपने ग्लोबल प्रीमियम फ्लोरिंग ब्रैंड पैरोडोर को भारत में पेश करने जा रहे हैं।” 

अरुण मागू (चीफ बिज़नेस ऑफिसर, पाइप्स, बिरलानू) ने कहा, “हम उत्पादों के विस्तृत पोर्टफोलियो के जरिए उत्तर प्रदेश के मार्केट पर ज़ोर देना जारी रखेंगे। हमारी खास पेशकश में बिरलानू लीकप्रूफ पाइप के अलावा वॉटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस की एडवांस रेंज शामिल है। ट्रू-फिट टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार ये पाइप जीरो लीकेज और ज्वाइंट्स पर बेहतरीन मजबूती सुनिश्चित करते हुए परफॉरमेंस के नए मानक रच रहे हैं। 

क्षेत्र में रियल एस्टेट, निर्माण गतिविधियों और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के मद्देनज़र तेजी से विकास हो रहा है और ऐसे में बिरलानू अधिक तेजी के साथ अधिक मजबूत और टिकाऊ निर्माण समाधानों को भी पेश कर रहा है। 

हमें पूरा विश्वास है कि पाइपों की श्रेणी में अखिल भारतीय स्तर पर 70%+ की वर्ष दर वर्ष की शानदार बढ़त और पटना में टॉपलाइन ब्रैंड के पाइप निर्माता क्रेस्टिया पॉलीटेक के 2024 में महत्वपूर्ण अधिग्रहण के साथ ही हम अपनी योजनाओं पर तेजी से अमल कर पााएंगे। हमारे पाइप प्रोडक्ट्स का उपयोग जल जीवन मिशन में किया गया और इस प्रकार 3 लाख से अधिक परिवारों के जीवन पर प्रभाव पड़ा है। 

एकनिष्ठा, परस्पर सहयोग और उत्कृष्टता के बुनियादी मूल्यों का पालन करते हुए, बिरलानू उद्योग के मानकों को नए सिर से परिभाषित करने के साथ-साथ सार्थक प्रभाव छोड़ने का इरादा रखती है। बिरलानू केवल ब्रैंड का नाम नहीं है – यह नए उद्देश्यों और भविष्य के निर्माण को ध्यान में रखकर खुद को भरोसेमंद पार्टनर के रूप में पहचान दिलाने की प्रतिबद्धता का भी प्रतिनिधित्व करता है। जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है, बिरलानू नए उभरते उन क्षेत्रों को नया आयाम देने के लिए वचनबद्ध है जहां जिंदगी अधिक खूबसूरत और टिकाऊ डिजाइनों को साकार करती है।