- ऑनलाइन का मुकाबला करने के लिए यह प्रयास सराहनीय : बृजेश पाठक
- अगले वर्ष देश भर के बाजारों को सजाने का प्रयास होगा : संदीप बंसल
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 का स्वागत प्रदेश के व्यापारियों ने अभूतपूर्व ढंग से किया। पूरे प्रदेश में व्यापारियों ने दुकानें सजाते हुए मिष्ठान वितरित किए। लक्ष्मण नगरी के कपूरथला अलीगंज क्षेत्र में लगभग 3 किलोमीटर से अधिक क्षेत्रफल में भारतीय नववर्ष कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने किया।


मंच पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कठपुतली का शो, योग, भारतीय परिधान में फैशन शो, नृत्य गायन तथा बैंड-शो, फेस पेंटिंग, जादू शो का आयोजन किया गया। वहीं राधाकृष्ण की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विजय गुप्ता ने किया। इस दौरान सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. अमित सक्सेना भी उपस्थित रहे।

कपूरथला से पुरनिया चौराहे तक पूरा बाजार दुल्हन की तरह सजाया गया है। विभिन्न दुकानों पर लगे हुए स्टॉल बड़े आकर्षक लग रहे थे। सभी दुकानदारों ने कोई भी सामान खरीदने पर छूट का प्रबंध कर रखा था।

मेले का शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहाकि व्यापार मंडल का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है और ऑनलाइन का मुकाबला करने के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत महत्व रखते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग एकजुट होकर सभी बाजारों में इस प्रकार के आयोजन करें ताकि उपभोक्ता बजाए ऑनलाइन के बाजारों से सामान खरीदें। उन्होंने सभी को भारतीय नववर्ष की बधाई देते हुए नववर्ष के उपलक्ष में किए गए संयोजन के लिए साधुवाद दिया।

संदीप बंसल ने कहा कि इस बार तो ये अलीगंज इकाई का जबरदस्त प्रयास है जिन्होंने बाजारों को सजाया है अगले वर्ष भारतीय नववर्ष पर देश भर के बाजारों को सजाने का प्रयास होगा। व्यापारी समाज को यदि ऑनलाइन से मुकाबला करना है तो उसको ग्राहक को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करानी होगी। उन्होंने कहा कि वास्तविक नववर्ष यही है इसलिए व्यापारी वर्ग को अपने नववर्ष का स्वागत और अधिक उत्साह से करना होगा। उन्होंने बताया कि निशातगंज, सहादतगंज, नजीराबाद और लखनऊ के लगभग सभी बाजारों में व्यापारियों ने आने वाले ग्राहकों को मिष्ठान खिलाकर नववर्ष की बधाई दी है। सभी बाजार सजाए गए हैं चाहे वो हजरतगंज बाजार हो, अमीनाबाद हो, चौक बाजार हो, आलमबाग बाजार हो सभी बाजारों में व्यापारियों द्वारा रोशनी कराई गई है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, अलीगंज इकाई के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, शुभम मौर्य, शरद तिवारी, विशाल सिंह, मनीष गुप्ता, अनुज गौतम, अमरजीत कुरील, अवधेश गुप्ता, कामेंद्र सिंह, सिखा सिंह, निशा अग्रवाल समेत कई पदाधिकारीगण मौजूद रहें।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal