Monday , March 31 2025

Airtel ने उत्तर प्रदेश में लॉन्च की आईपीटीवी सर्विस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल ने पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी आईपीटीवी सेवाएँ शुरू की। जो ग्राहकों को बेहतरीन बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट देखने का अनुभव प्रदान करती है। इस सेवा के तहत ग्राहकों को सोनी लिव, नेटफ्लिक्स, एप्पल टीवी+, अमेजन प्राइम, जी5 सहित 29 प्रमुख स्ट्रीमिंग ऐप्स, 600 से अधिक लोकप्रिय टीवी चैनल और वाई फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह सेवा ₹599 से शुरू होने वाले प्लान्स में मिलेगी। एक शुरुआती ऑफ़र के रूप में, सभी एयरटेल ग्राहकों को आईपीटीवी प्लान की खरीद पर 30 दिनों तक की निःशुल्क सेवा मिलेगी, जिसका लाभ एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से उठाया जा सकता है।

लॉन्च के मौके पर भारती एयरटेल, उत्तर प्रदेश (पूर्व ) के सीईओ अमित गुप्ता ने कहा, “उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति में मनोरंजन हमेशा से महत्वपूर्ण स्थान रखता आया है। आज हम उत्तर प्रदेश में अपनी एडवांस्ड आईपीटीवी सेवा लॉन्च कर बेहद उत्साहित हैं। यह सेवा हमारे ग्राहकों को एक बेहद शानदार और इमर्सिव अनुभव देगी। हमें पूरा विश्वास है कि इस लॉन्च के साथ हम मनोरंजन के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करेंगे, जो उत्तर प्रदेश के लोगों की उम्मीदों और इच्छाओं के अनुरूप होगा।”

सभी नए ग्राहक नए वाई-फाई प्लान की खरीद पर आईपीटीवी का आनंद ले सकते हैं। ग्राहक https://www.airtel.in/ वेबसाइट या एयरटेल के किसी भी स्टोर पर जाएं।

मौजूदा एयरटेल वाई-फाई ग्राहक, एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से या किसी भी एयरटेल स्टोर पर जाकर अपने प्लान को आईपीटीवी प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं।