Wednesday , April 2 2025

CSIR-CIMAP : धूमधाम से मनाया गया सीमैप का 66वां स्थापना दिवस समारोह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं संगन्ध पौधा संस्थान में सीमैप का 66वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डॉ. संजय कुमार (अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड, नई दिल्ली एवं पूर्व निदेशक, सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश) एवं डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी (निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ) ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों व सभागार में उपस्थित वैज्ञानिको, कर्मचारियों व शोधार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने संस्थान की छह दशक लंबी यात्रा का उल्लेख करते हुए कहाकि सीमैप लगभग 6 दशकों से औषधीय एवं सगंध पौधों मे अनुसंधान एवं विकास कार्यों के अंतर्गत औषधीय एवं सगंध पौधों की उन्नत कृषि तकनीकियों, उन्नतशील प्रजातियां एवं प्रसंस्करण तकनीकियों को विकसित कर किसानों को उपलब्ध करा रहा है। जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुँच रहा है तथा उनकी आय दुगुनी करने की दिशा मे लगातार प्रयासरत है। उन्होंने संस्थान की उपलब्धियों का जिक्र किया, जिसने भारत को मेन्थॉल मिंट और लेमनग्रास के आवश्यक तेलों का निर्यातक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही, उन्होंने वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार ने कहा कि सीमैप औषधीय एवं सगंध पौधों मे नई-नई प्रजातियों, उन्नत कृषि तकनीकियों व प्रसंस्करण तकनीकियों को विकसित कर किसानों तक पहुँचा रहा है। जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुँच रहा है। उद्योग जगत को गुणवत्तायुक्त कच्चा माल औषधीय पौधों के रूप में उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने संस्थान के शोधार्थी छात्रों से आवाहन करते हुये कहा कि संस्थान मे उपलब्ध विश्व स्तरीय फेसीलिटी का प्रयोग करते हुये कार्य करें।

इस अवसर पर, समारोह के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों, सॉफ्टवेयर और अनुसंधान आधारित उत्पादों का अनावरण किया गया। इनमें पहला ‘नीति दस्तावेज़’ शामिल है, जो भारत में औषधीय और सुगंधित फसलों की वर्तमान स्थिति का विश्लेषण करता है। दूसरा ‘स्वस्थम’ सॉफ्टवेयर है, जो सीएसआईआर-सीमैप औषधालय मेंको डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करता है। तीसरा ‘फाइटोकेमएक्स’ वेब सर्वर है, जो वर्चुअल ड्रग डिस्कवरी और डिज़ाइन के लिए उन्नत कम्प्यूटेशनल टूल्स और मॉड्यूल्स प्रदान करता है।

डॉ. समर अब्बास (निदेशक, मेसर्स फ्लोक्स लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ) ने सीएसआईआर-सीमैप द्वारा विकसित हर्बल उत्पादों जैसे पेन रिलिविंग ऑइल (रेलक्सोमैप), हर्बल फ्लोर क्लीनर (फ्लोमोप), सुगंधित फ्लोर क्लीनर (क्लीन जर्म) एवं मासकीटो रेपेलेंट रूम स्प्रे (मोसप्रे) उत्पादों को मार्केट करने के लिए मार्केट सीडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर संस्थान किसानों, विद्यार्थियों व आम-जनमानस के लिए खुला रहा। इस समारोह में अतिथिगण, संस्थान के वैज्ञानिक, कर्मचारी व शोधार्थी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुम्या पाठक व डॉ. संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस दौरान एसीएसआईआर शोधकर्ताओं द्वारा आयोजित वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 वैज्ञानिक, शोध छात्र और संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे।