सीतापुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक का शनिवार को आगाज हो गया। यह बैठक आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नैपालापुर सीतापुर में आयोजित की जा रही है।
विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने श्रीरामजानकी दरबार का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप, प्रांत अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, प्रांत मंत्री देवेंद्र मिश्र, नैमिषारण्य धाम के महामंडलेश्वर विद्यानंद सरस्वती एवं साध्वी मुमुक्षा मौजूद रहीं। मंच का संचालन प्रांत मंत्री देवेंद्र ने किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि हिंदू समाज को छुआछूत जैसी कुप्रथाओं से मुक्त करना है। सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने हिंदू परिवार व्यवस्था को मजबूत करने और पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया।
बैठक में अवध प्रांत के 25 जिलों से विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं बजरंग दल के पदाधिकारी सम्मिलित है। इस दो दिवसीय बैठक में संगठन विस्तार और हिंदू समाज से जुड़े विशेष मुद्दों पर चर्चा होगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal