लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड शिल्पकार समिति द्वारा शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पूर्व आईएएस अधिकारी जेपी आर्या ने दीप प्रज्वलित कर किया।
देवभूमि जनसरोकार समिति के दल ने हेमा वाणंगी के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सर्वप्रथम गणेश वन्दना ..उत्तराखण्ड देवा भूमि तेरो जय जयकार…, उत्तराखण्डी होली गीत फूलो से मथुरा छाही रहियो रे…, गढवाली गीत रेगियों मै मेरी गाजिणा तवे दखिकै …, गुलाबी शरारा.. व झोडा बाटा गाडा धाना…, धमाकेदार प्रस्तुतियां दी। गायन में बलवंत वाणणी, हेमा वाणंगी व पार्वती देवी, नृत्य रीमा वाणंगी, माहिमा सिह, वर्षा आर्या, ममता, अक्षिता, हिमानी, प्रज्वल, पीयूष कृष्णा, सीता व गीता वाद्यय पर विनोद टम्टा ,सौम्य कुमार, जगदीश आर्या व पंकज वागणी रहे।
आकाशवाणी कलाकार बलवंत वाणंगी ने उत्तराखण्डी फॉग गानो पर अपनी एकल प्रस्तुतियो से दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कमल आर्य, मोहन राम आर्य, केशव चन्द सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal