Wednesday , April 2 2025

सामूहिक होली मिलन : आकर्षण का केंद्र रही झांकियां, जमकर खेली फूलों की होली

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फगुआ गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच जानकीपुरम की दो दर्जन से अधिक आवासीय समितियों के सामूहिक होली मिलन में लोगों ने जमकर फूलों की होली खेली।

शनिवार को सेक्टर जी स्थित जानकी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा एवं समाजसेविका बिन्दू बोरा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। 

कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम, हनुमान और राधाकृष्ण सहित अन्य झांकियां आकर्षण के केंद्र रही। वहीं “जय गणपति वंदन गणनायक…”, “निर्बल होकर कोई…”, “लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा…” सहित अन्य भजनों और होली गीतों पर लोग जमकर झूमे।

चंदन का टीका लगाकर सभी का स्वागत किया गया। विधायक डा. नीरज बोरा ने वरिष्ठ नागरिकों और समितियों के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। आयोजन समिति की ओर से कृपाशंकर मिश्र, सतीश वर्मा, जानकीशरण शुक्ल, ज्ञानेंद्र बाजपेयी, आरके श्रीवास्तव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, समीर संजय मिश्रा, आशीष गुप्त, राकेश सिंह, प्रवीण मिश्रा, पीयूष मिश्रा, सौरभ त्रिवेदी, जितेन्द्र पाण्डेय, देवशरण वर्मा, मयंक मिश्रा, सागर सक्सेना, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, एडवोकेट शैलेन्द्र शर्मा अटल, मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, शैलेन्द्र मौर्या, पार्षद मान सिंह यादव, राघवराम तिवारी, प्रदीप शुक्ला, अवधेश त्रिपाठी, राजकुमारी मौर्य, पूर्व पार्षद बृज किशोर पाण्डेय, कैलाश यादव भी मौजूद रहे।

 

इसके अतिरिक्त जानकीपुरम सर्वोदय समिति, जानकीपुरम कल्याण समिति, जानकीविकास महासमिति, जानकीपुरम सेक्टर-जी विकास समिति, सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर-जी, शिवविहार वेलफेयर सोसाइटी, योग साधना सेवा संस्थान सेक्टर-आई, आवासीय कल्याण समिति सेक्टर-एफ, उत्सव सेक्टर-एफ, डीएच टू वेलफेयर सोसाइटी, आरडब्लूए ऑफ अलीशानगर, शिवविहार कल्याण समिति, मधुरम जनकल्याण समिति, सरस्वतीपुरम विकास समिति, अभिषेकपुरम विकास एवं कल्याण समिति, जानकीपुरम सेक्टर जे निवासी कल्याण समिति, शिवजन कल्याण समिति, जानकीपुरम गार्डेन जनकल्याण एकता समिति, जानकीपुरम गार्डेन कल्याण समिति, स‌द्भावना वेलफेयर सोसाइटी, दिव्य श्री रामकथा समिति सीता विहार, सीता विहार आदर्श कालोनी समिति, दुर्गा पूजा आयोजन समिति, जनकल्याण एवं सांस्कृतिक समिति सेक्टर एफ, सीता विहार फेस 1 मोहल्ला सुधार समिति, सहारा स्टेट्स ओनर्स एसोसिएशन, पंचवटी, सरस्वतीपुरम जानकीपुरम, जानकीपुरम कल्याण समिति सेक्टर-एफ, श्रीरामलीला समिति सेक्टर ए सीतापुर रोड योजना आदि समितियों के पदाधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।