मिलन महोत्सव है होली : डा. नीरज बोरा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फैजुल्लागंज के चार वार्डों के प्रमुख जनों का संयुक्त होली मिलन समारोह गुरुवार को गौरभीट रोड स्थित ठाकुर उत्सव लान में आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनायें दीं।

बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने होली पर्व को मिलन महोत्सव का दर्जा देते हुए कहा कि हमारी उत्सवधर्मी परम्परा लोगों को जोड़ने का काम करती है।

कार्यक्रम संयोजक व भाजपा उत्तर मण्डल 4 के अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य ने बताया कि क्षेत्रीय प्रमुख जनों को एक साथ लाने और सामाजिक साहचर्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह दिखाया।

इस अवसर पर दिनेश तिवारी, अंकुश बाजपेई, दिनेश पाल, विनोद अवस्थी, सुधीर सिंह, राहुल मिश्रा, ठाकुर प्रसाद, श्रिया निगम, आदित्य गौड़, विवेक राजपूत, सचिन गुप्ता के साथ ही पार्षद प्रदीप शुक्ला, पार्षद रश्मी सिंह, पार्षद रामूदास कनौजिया, पार्षद प्रियंका बाजपेयी, भाजपा के मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय जन उपस्थित रहे।