लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री शिव पार्वती बर्फानी सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को कार्यकारिणी बैठक एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। नहर रोड स्थित महानंदा रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में पवित्र अमरनाथ यात्रा 2025 में लंगर की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। वहीं सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।

संगठन के अध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार मौर्या ने बताया कि विगत 18 वर्षों से संगठन द्वारा बालटाल में भण्डारे का आयोजन जन सहयोग से किया जा रहा है। इससे अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को भोजन व विश्राम की सहूलियत मिलती है।

इस मौके पर अरुणेंद्र मौर्य, मनोज मिश्रा, प्रमोद तिवारी, कमलेश्वर सोनी, राकेश रस्तोगी, अनिल पांडे, अवधेश अग्रवाल, विजय यादव, आलोक पांडे, अनंत राम तिवारी, अखिलेश गुप्ता, राजेश वर्मा, नितिन पाल, श्रवण मौर्य, राजकिशोर शुक्ला, उपेन्द्र सिंह, राजकुमार सोनी, धीरेन्द्र मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, चंद्रभान सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।