लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत मंडपम, हॉल नं 06, नई दिल्ली में 19 मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” का शुभारम्भ केंद्रीय MSME मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे। आईआईए द्वारा 19 से 21 मार्च 2025 तक “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” का आयोजन किया जा रहा है। जिसके भव्य उद्घाटन समारोह में 20 से अधिक देशों के राजदूत / ट्रेड कमिश्नर्स एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार के कई अन्य गणमान्य मंत्री एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
MSME मंत्रालय भारत सरकार ने इस एक्सपो को मान्यता दी है। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश के MSME एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन विभाग द्वारा भी एक्सपो को सपोर्ट किया गया है।
बिल्ड भारत एक्सपो 2025 के उद्देश्य को विस्तार से बताते हुए आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में MSME ग्रोथ इंजन के रूप में कार्य कर रहा है। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भी विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करने में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए कटिबद्ध है एवं “Transforming MSMEs Towards Industry 4.0 & 48” को चरितार्थ करने के लिए बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिससे MSME को देश विदेश में अपने प्रोडक्ट को बेचने का अवसर प्राप्त हो सके।
एक्सपो में 151 से अधिक स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादों और क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जा रही है। जिसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ODOP एवं Exportable प्रोडक्ट्स प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस एक्सपो में 500 से अधिक आर्किटेक्ट, 1000 से अधिक उद्यमियों एवं काफी संख्या में घरेलू बिज़नेस विजिटरों की उपस्थिति होगी।