Wednesday , March 12 2025

आयुष्मान भारत योजना : खामियों में सुधार के लिए एकजुट हुए प्राइवेट अस्पताल संचालक


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में सरकार के आयुष्मान योजना से जुड़े लखनऊ के लगभग 100 हॉस्पिटल के संचालकों ने एक़जुट होकर सभा की। आयुष्मान योजना सरकार की एक़ सफल योजना है, जिसमे करोड़ो लाभार्थी जो अपना ईलाज के लिए सक्षम नहीं है उनको सरकार की तरफ से निःशुल्क सुविधा मिलती है। इसके लिए सरकार द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल को भी जोड़ा गया है। लेकिन समस्या ये है की प्राइवेट हॉस्पिटल के द्वारा नियम के अनुसार ईलाज करने के बाद भी समय पर पेमेंट नहीं मिल रहा है। जिससे हॉस्पिटल संचालक को संचालन मे दिक्कते आ रही है।

इस समस्या को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालको की बुधवार को पहली बैठक थी। मीटिंग के दौरान एसोसिएशन का नाम और कार्यकारणी के कुछ सदस्यो का चुनाव भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष के लिए डॉ. नीरज मिश्रा, सचिव के लिए डॉ. श्वेता श्रीवास्तवा, कोषाध्यक्ष के लिए डॉ. इरफ़ान खान और संयुक्त सचिव के पद के लिए रिशु सिंह का नाम प्रस्तावित किया गया और उपस्थित सदस्यो द्वारा इस पर मोहर लगी।

सभा मे अगली बैठक की तिथि 18 मार्च तय की गई है। इस दौरान एसोसिएशन के द्वारा SACHIS के CEO और प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को अपना ज्ञापन देना भी तय किया गया है। जल्द ही एसोसिएशन को प्रदेश स्तर पर बड़ा करने के सन्दर्भ मे कार्य किया जाएगा। इसकी जानकारी एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. महेश पांडे और अनिकेत अनि ने दी।