धूम्रपान निषेध दिवस पर जागरुकता रैली
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गयी। मंगलवार को सेवा अस्पताल से बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के छात्र छात्राओं की रैली को संस्थान की निदेशक बिन्दू बोरा एवं प्राचार्य डा. शीला तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


संस्थान की निदेशक बिन्दू बोरा ने कहा कि नशे की लत शरीर को खोखला कर रही है। धूम्रपान से हर साल अनगिनत मौतें हो रही हैं। धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की पहल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। न केवल धूम्रपान बल्कि हर प्रकार का नशा त्यागने की आवश्यकता है।

रैली में छात्र छात्राओं ने हाथों में पोस्टर लेकर सीतापुर रोड स्थित सेवा परिसर से छठे मील चौराहे तक मार्च किया और नारे लगाये। इस अवसर पर मोनिका मसीह, पूजा यादव, मधु तिवारी, प्रतीक्षा राय, प्रियंका यादव, शिवांगी सिंह सहित शिक्षक व शिक्षणेत्तरकर्मी उपस्थित रहे।