Wednesday , March 12 2025

लुलु मॉल में मनाया गया सुरक्षा सप्ताह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल में सेफ्टी वीक का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत रोड सेफ्टी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, एस्केलेटर एंड एलिवेटर सेफ्टी, केमिकल हैंडलिंग सेफ्टी, इमरजेंसी के दौरान कैसे सुरक्षित रहें और अंत में फायर एंड लाइफ सेफ्टी से संबंधित एक क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। इस फायर सेफ्टी वीक की शुरुआत 4 मार्च से हुई थी जबकि 10 मार्च को इसका समापन हुआ।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में चीफ फायर ऑफिसर मंगेश कुमार, फायर ऑफिसर पीजीआई मामचंद बड़गूजर ने ग्राहकों को अपनी जिंदगी के प्रति सचेत रहने के लिए आगाह किया।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा कि हमारी जिंदगी की सेफ्टी हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, चाहे वो रोड सेफ्टी हो फायर सेफ्टी हो या किसी भी प्रकार की सेफ्टी हो। उन्होंने कहा कि लुलु मॉल मनोरंजन शॉपिंग के साथ साथ ग्राहकों की सेफ्टी को अपनी पहली प्राथमिकता मानता है और ग्राहकों के हर हित का खास ख्याल रखता आया है और रखता रहेगा।