Tuesday , March 11 2025

फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय और अयोध्यादास वार्ड प्रथम में विकास कार्यों का शिलान्यास

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में सोमवार को विधायक डा. नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय और अयोध्यादास वार्ड प्रथम में विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

अयोध्यादास वार्ड प्रथम अंतर्गत खदरा में रामलीला मैदान के निकट रामनाथ निषाद के घर के सामने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। वहीं फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय अंतर्गत कृष्णलोक कालोनी में रीता सिंह व शीलू जायसवाल के घर के सामने वाली सड़क का भूमि पूजन हुआ। जिसमें भाजपा के मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामशरण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपेयी सहित अन्य उपस्थित रहे।