▪️ बच्चों को पिचकारी, मिठाई और महिलाओं को मिली साड़ी
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत लोक शिक्षा परिषद एकल अभियान के तहत लखनऊ अंचल महिला समिति की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। रविवार को इटौंजा के मंडोली गांव में हुए कार्यक्रम में गीत संगीत के साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने सुन्दर रंगोली सजाई। एकल अभियान महिला चैप्टर की अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद बिन्दू बोरा द्वारा अपने कार्यकाल का शुभारंभ चन्द्रिका देवी दर्शन से किया गया।


मंडोली गांव की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बिन्दू बोरा ने कहा कि होली वास्तव में भेदभाव भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने का महापर्व है। वे यहां आकर अभिभूत हैं। कार्यक्रम में महिलाओं को साड़ी और बच्चों को मिठाई व पिचकारी देकर होली की खुशियां साझा की गयीं। फाग के गीत हुए और लोगों ने झूम झूमकर नृत्य किया। इस अवसर पर आदर्श गोयल ने दो एकल विद्यालयों के संचालन हेतु अध्यक्ष बिन्दू बोरा को साठ हजार रुपए का चेक सौंपा।


कार्यक्रम में एकल महिला चैप्टर की मंत्री अंजना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्षगण सीमा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, शिरोमनि जैन के साथ ही वीना गोयल, दीपाली मित्तल, विभा जालान, बिन्दू अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, वन्दना खण्डेलवाल, पुष्पा बंसल, अमिता, एकल के अंचल अभियान प्रमुख सन्तोष कुमार, प्रशिक्षण प्रमुख मेवा लाल, रविन्द्र कुमार, कल्पना, सारिका सिंह, मंडोली विद्यालय ग्राम के आचार्य अखिलेश सहित भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।