Monday , March 10 2025

मेदांता लखनऊ ने शुरू की ‘होम सैंपल कलेक्शन’ सेवा

60 मिनट में घर से होगा सैंपल कलेक्ट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के लिए मेदांता लखनऊ ने ‘होम सैंपल कलेक्शन’ सेवा शुरू की है। ‘मेदांता लैब्स’ के तहत मरीजों को 60 मिनट के भीतर घर से ही सैंपल कलेक्ट कराने की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें अस्पताल जाने की आवश्यकता कम होगी।

रविवार को शहीद पथ, पावर हाउस के पास, हरिहरपुर में इस सेवा का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. राम कीर्ति सरन ने इसे स्वास्थ्य सुविधाओं को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, “यह सेवा बुजुर्गों, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों और व्यस्त जीवनशैली वाले लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी। अब मरीजों को केवल एक कॉल पर घर बैठे जांच की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका समय और ऊर्जा बचेगी।”

मरीज इस सेवा का लाभ ऑनलाइन बुकिंग या कस्टमर केयर हेल्पलाइन के माध्यम से उठा सकते हैं। बुकिंग के तुरंत बाद अस्पताल की टीम प्रशिक्षित फील्ड एजेंट को मरीज के घर भेजेगी, जो पूरी सावधानी के साथ सैंपल एकत्र करेगा।

यह सेवा कई लाभ प्रदान करती है, जिनमें त्वरित सैंपल कलेक्शन, शीघ्र रिपोर्ट प्राप्ति और प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा उच्च स्तर की स्वच्छता व सुरक्षा शामिल हैं।

सेवा का संचालन कर रहे राहुल सिंह ने बताया, “इस पहल से मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं घर बैठे मिलेंगी।” यह सुविधा उन मरीजों के लिए विशेष रूप से मददगार होगी, जो समय की कमी या स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल नहीं जा सकते।