Sunday , March 9 2025

एक्सिस बैंक ने आयोजित किया महिला आत्मरक्षा जागरूकता कार्यशाला

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक्सिस बैंक ने स्टडी हॉल फाउंडेशन के तहत प्रेरणा गर्ल्स स्कूल में महिला आत्मरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। यह स्कूल शहरी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली वंचित लड़कियों को शिक्षित करने के लिए समर्पित है। उत्तर प्रदेश पुलिस महिला सम्मान प्रकोष्ठ (1090) के सहयोग से आयोजित इस पहल का उद्देश्य युवतियों को आत्मरक्षा से संबंधित आवश्यक तकनीकों से सशक्त बनाना और आत्मनिर्भरता और व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर उनमें जागरूकता को बढ़ाना है।

इस कार्यशाला में महिला एवं बाल सुरक्षा विंग (1090) की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुक्मणि वर्मा भी शामिल हुईं। उनके साथ एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी कुणाल गुप्ता, (सर्कल हेड- लखनऊ), विवेक सिंह (रीजनल हेड, ट्रस्ट एसोसिएशन सोसाइटी एंड क्लब्स नॉर्थ 3) और अदिति चक्रवर्ती (सर्कल हेड, टीएएससी- लखनऊ सर्कल) भी उपस्थित रहे।

इस पहल के तहत 500 से अधिक छात्राओं को आत्मरक्षा के व्यावहारिक कौशल सिखाए गए, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ा और वे व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक हुईं। उन्हें संभावित खतरों की पहचान करने के तरीके बताए गए और सही तरीके से प्रतिक्रिया देने और सुरक्षा संसाधनों (जैसे 1090 हेल्पलाइन) तक पहुँचने के उपाय के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं ने आत्मरक्षा और महिला सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर अर्णिका दीक्षित (प्रेसिडेंट और हेड- ब्रांच बैंकिंग, एक्सिस बैंक) ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इस कार्यशाला का आयोजन हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। हम केवल आत्मरक्षा प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास और साहस भी पैदा कर रहे हैं। यह पहल हमारे उस व्यापक संकल्प का हिस्सा है, जिससे हम एक ऐसे समाज की कल्पना करते हैं, जहां हर महिला खुद को सुरक्षित, सशक्त और स्वतंत्र महसूस कर सके और बिना किसी झिझक के अपने सपनों को साकार कर सके।”