लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक) लखनऊ के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय में “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर “कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस भव्य कवि सम्मेलन का आरंभ उप महाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने दीप प्रज्ज्वलन एवं आमंत्रित कवियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक परिवार के लिए समय निकालने और अपने सरस काव्य-पाठ के लिए आमंत्रित कवियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
इस कवि-सम्मेलन में, अपने हास्य व्यंग्य की विशिष्ट शैली से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और उपस्थिति रखने वाले मुकुल महान, वरिष्ठ गीतकार और कवयित्री रंजना शेखर और अत्यंत प्रतिभाशाली युवा गीतकार अखण्ड प्रताप सिंह ने काव्य-पाठ किया। कवियों का परिचय अभिषेक शुक्ला ने करवाया। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित महिला सहकर्मियों के साथ ही नराकास के सदस्य कार्यालयों के स्टाफ सदस्य तथा कार्यालय के उप महाप्रबंधकगण एवं सहायक महाप्रबंधकगण भी उपस्थित रहे।
अंत में सहायक महाप्रबन्धक (राजभाषा) दिवाकर मणि ने कवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह विशिष्ट काव्य-संध्या उपस्थित समस्त श्रोतागणों की स्मृतियों में लंबे समय तक दर्ज रहेगी। हम भविष्य में भी ऐसे साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।