Tuesday , March 4 2025

IIA : सीएम योगी को बिल्ड भारत एक्सपो 2025 के लिए किया आमंत्रित



लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल एवं महासचिव आलोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष भेंटवार्ता की। इस भेंटवार्ता में आईआईए द्वारा 19 से 21 मार्च 2025 तक भारत मंडपम, हॉल नं 06, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किये जाने वाले “बिल्ड भारत एक्सपो 2025” के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करते हुए प्रदेश के उद्यमियों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा देने का अनुरोध किया है। इस एक्सपो का उद्घाटन समारोह 19 मार्च को सुबह 11 बजे होगा, जिसमें अतिथि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने आईआईए द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित किये गए “MSME उद्यमी महासम्मेलन” की उपलब्धियों एवं हाल ही में आयोजित सफल महाकुंभ मेला में एमएसएमई को बढ़ावा दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।


इस एक्सपो का उद्देश्य भारत और खासतौर से उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) को प्रोत्साहित करना एवं विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकों और व्यापारिक संभावनाओं को बढ़ावा देना है। इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक्सपो में उत्तर प्रदेश के ODOP उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक अलग पवेलियन की भी स्थापना की गई है। जिसके लिए MSME एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार का सहयोग प्राप्त है। इसके अतिरिक्त MSME मंत्रालय भारत सरकार ने भी इस एक्सपो को मान्यता दी है।
बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में देश एवं विदेश से भारी संख्या में बिज़नेस विसिटर्स आयेंगे, जिसमें 34 से अधिक देशों की एम्बेसी के प्रतिनिधि, राजदूत, ट्रेड कमिश्नर्स शामिल होंगे। रूस, ऑस्ट्रिया, जापान, मलेशिया, वियतनाम, ईरान, इराक, सिंगापुर, नीदरलैंड, बांग्लादेश, फिलिपीन्स, म्यानमार, थाईलैंड, मोरिशस, साउथ कोरिया, नेपाल, फिजी, इंडोनेशिया, गुयेना, घाना, इथोपिया, सेय्वेल्लेस, कजाकस्तान, (23) देशों से प्रतिनिधिमंडलों के एक्सपो में विजिट करने की पुष्टि अभी तक हो गई है।
एक्सपो में 200 से अधिक स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादों और क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। जिसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उत्तर प्रदेश की ODOP एवं Exportable प्रोडक्ट्स प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस एक्सपो में 500 से अधिक आर्किटेक्ट, 1000 से अधिक लघु उद्यमियों एवं 15000 से अधिक घरेलू बिज़नेस विजिटरों की उपस्थिति होगी।

इस भेंटवार्ता के दौरान आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने मुख्यमंत्री के समक्ष उद्योगों के उत्थान हेतु कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखे।

  1. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रस्तावित प्रोजेक्ट हेतु YIEDA के अंतर्गत 168 आईआईए सदस्यों को भूमि की उपलब्धता कराए जाने का अनुरोध।
  2. यूपी परचेस पॉलिसी में 25 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से किए जाने का पुनः अनुरोध।
  3. उद्योगों में सोलर नेट मीटरिंग प्रणाली को पुनःस्थापित किए जाने का निवेदन।