Monday , March 3 2025

आदित्य विजन : लखनऊ में एक साथ छह नए स्टोरों का शुभारंभ, पाएं विशेष ऑफर्स संग घर और कार जीतने का मौका

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन आदित्य विजन ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक साथ 6 नए स्टोरों का भव्य उ‌द्घाटन किया। यह एक ही दिन में किसी एक शहर में छह इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम खोलने का रिकॉर्ड है।

यह स्टोर पत्रकारपुरम, नियर ओपन एयर रेस्टोरेंट, हुसड़िया चौराहा, गोमती नगर, आशियाना एलडीए कॉलोनी, आशियाना चौराहा, जानकीपुरम विस्तार (निकट भिठौली रेलवे क्रॉसिंग), महावीर इंटर कॉलेज के पास कुर्सी रोड विकास नगर, ‘रायबरेली रोड, नियर सरदार पटेल डेंटल कॉलेज, उतरेटिया एवं फैजाबाद रोड, 64 सीसी मंगलपुरी, विजयपुर (नियर सुषमा हॉस्पिटल) में खोले गये हैं।

आदित्य विजन, पूर्वी भारत के सबसे विश्वसनीय इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल ब्रांडों में से एक है, जो अपनी उत्कृष्ट सेवाओं और शानदार ऑफर्स के लिए जाना जाता है। 1999 में पटना में अपने पहले शोरूम की शुरूआत करने के बाद आज 2025 में यह प्रतिष्ठान 167 शोरूमों तक विस्तारित हो चुका है।

आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कहाकि हम लखनऊ के ग्राहकों के समर्थन से एक साथ छह स्टोर खोलने के लक्ष्य को पूरा कर पाए हैं। यह सफलता हमारे ग्राहको कर्मचारियों और सहयोगियों की निरंतर मेहनत और भरोसे का परिणाम है। आदित्य विजन नेशनल स्टॉक एक्सचेज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाला बिहार का पहला इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 31 शोरूम खुल चुके हैं और जल्द ही नए शोरूम खुलने के साथ इसका विस्तार होगा।

उन्होंने कहा कि आदित्य विजन में ग्राहकों को वर्ष के 365 दिन ऑफर्स का लाभ मिलेगा। साथ ही खरीदारी के 24 घंटे के भीतर डिलीवरी और स्टोलेशन की सुविधा मिलेगी।

ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स और सुविधाएं

आदित्य विजन अपने ग्राहकों को विशेष ऑफर्स और आकर्षक वित्तीय योजनाएँ प्रदान करता है।

• ब्याज मुक्त फाइनेंस रु 36 आसान मासिक किश्तों में केवल मूल राशि का भुगतान डेबिट कार्ड द्वारा पेपरलेस फाइनेंस सुविधा

• जीरो डाउन पेमेंट पर मनचाहे उत्पाद की खरीदारी और त्वरित डिलीवरी, पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बदले सुपर एक्सचेज

ऑफर हाथों-हाथ आसान लोन सुविधा, जिसमें प्रमुख वित्तीय संस्थान जैसे एचडीएफसी, आईडीएफसी फर्सट, आईसीआईसीआई और बजाज फाइनेंस भागीदार है। बजाज फाइनेंस के ग्राहकों के लिए एक ईएमआई आदित्य विजन द्वारा वहन की जाएगी। रु. 7500 तक का कैशबैक और 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर लागू होगा। स्मार्टफोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर विशेष छूट और ऑफर्स लैपटॉप की खरीदारी पर वायरलेस कीबोर्ड और माउस फ्री मिलेगा। 

ग्राहकों के लिए विशेष सेवा और सहायता

आदित्य विजन का कस्टमर हेल्पलाइन आदित्य सेवा सप्ताह के सातों दिन ग्राहकों की सहायता के लिए उपलब्ध है। साथ ही, कपनी सही उत्पाद, उचित मूल्य, आसान एक्सचेंज सुविधा और फ्री होम डिलीवरी व इंस्टॉलेशन की पेशकश करती है। ग्राहक सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 9955555544′ पर संपर्क कर सकते हैं।

खरीदें और जीतें’ मेगा पुरस्कार योजना

आदित्य विजन की वार्षिक बाय एंड विन योजना के अंतर्गत ग्राहकों को इस वर्ष 18 करोड़ रूपये के पुरस्कार दिए जा रहे हैं। इस योजना में तीन भाग्यशाली विजेताओं को पटना, रांची और लखनऊ में एक-एक घर निलेगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में 175 कारें और द्वितीय पुरस्कार में 1251 मोटरबाइक्स प्रदान की जाएंगी। हर 10,000 रूपये की खरीदारी पर एक कूपन मिलेगा, जिससे ग्राहक इस मेगा ड्रॉ में भाग ले सकते हैं। आदित्य विजन इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल सेक्टर में ग्राहकों को उच्च स्तरीय सेवा और बेहतरीन उत्पाद अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।