लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को यूनियन भवन परिसर में एक भव्य वॉकथान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सुहास एल.वाई. (आईएएस) मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सुहास एल.वाई. द्वारा बैडमिंटन कोर्ट के नवीनकरण उद्घाटन के साथ हुई। मुख्य अतिथि ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके पश्चात उन्होंने वॉकथान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने और नियमित व्यायाम करने पर विशेष जोर दिया। अंत में उन्होने सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर उनका जोश बढ़ाया।
यूनियन बैंक की ‘Empower Her’ टीम ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भागीदारी दिखाई। इस दौरान अंचल प्रमुख राजेश कुमार एवं क्षेत्र प्रमुख मार्कन्डेय यादव ने स्टाफ सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के इस सराहनीय प्रयास ने न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को प्रोत्साहित किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी एक मजबूत संदेश दिया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal