Thursday , August 21 2025

NCC अधिकारी को ‘रक्षा राज्य मंत्री प्रशस्ति पत्र’ से किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन, लखनऊ की प्रशासनिक अधिकारी (एओ) मेजर दिव्या शर्मा को प्रतिष्ठित ‘रक्षा राज्य मंत्री प्रशस्ति पत्र’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार बालिका कैडेटों को सशक्त बनाने और प्रेरित करने, एनसीसी प्रशिक्षण, सामाजिक और सामुदायिक सेवा गतिविधियों का आयोजन करने और अपने कैडेटों के बीच अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।

19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार ने अधिकारियों के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकारी के प्रदर्शन ने यूनिट के मनोबल और प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। जिससे उन्हें अपने साथियों और वरिष्ठों के बीच समान रूप से सम्मान मिला है।