Monday , February 24 2025

UCO BANK : ग्राहक संगोष्ठी में दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूको बैंक लखनऊ अंचल द्वारा सूक्ष्‍म, लद्यु एवं मध्‍यम उद्योगों तथा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ग्राहक संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया। संगोष्‍ठी में बतौर मुख्य अतिथि यूको बैंक प्रधान कार्यालय के उप महाप्रबंधक भोर नीलेश विजय के साथ ही पीएस ओझा (राज्‍य सलाहाकार समिति के पूर्व सदस्‍य), श्‍याम बिहारी (अध्‍यक्ष राज्‍य गौ सेवा आयोग) एवं मुकुल सिंघल (राजस्‍व परिषद के पूर्व अध्‍यक्ष) बतौर विशिष्‍ट अतिथि मौजूद रहे।

यूको बैंक द्वारा संपूर्ण भारत में दो दिवसीय एमएसएमई एवं एग्री कार्निवाल मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया था। संगोष्‍ठी का उद्देश्‍य  उद्यम से समृद्घि, कृषि से उन्‍नति के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करना था। संगोष्‍ठी में यूको बैंक द्वारा सूक्ष्‍म, लद्यु एवं मध्‍यम क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों पर विस्‍तृत चर्चा की गई। 

यूको बैंक लखनऊ अंचल के एमएसएमई के सहायक महाप्रबंधक पूर्बोशीष चक्रोवोर्ती ने उद्योगों एवं कृषि को बढ़ावा देने के लिए बैंक की विभिन्‍न योजनाओं के बारे में ग्राहकों को पावर प्‍वाइंट प्रस्‍तुतीकरण के माध्‍यम से विस्‍तृत जानकारी दी। अतिथियों ने भी एमएसएमई एवं कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान योजनाओं पर प्रकाश डाला। 

यूको बैंक के प्रधान कार्यालय के मिड कारपोरेट विभाग के उप महाप्रबंधक भोर नीलेश विजय ने ग्राहकों द्वारा पूछे गए प्रश्‍नों का उत्‍तर दिया। लखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख आशुतोष सिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारा बैंक हमेशा से ही अपने ग्राहकों की सभी प्रकार की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्‍न प्रकार की योजनाएं लांच करता रहता है। हमें खुशी है कि हम सफलता से अपने एमएसएमई एवं कृषि क्षेत्र के ग्राहकों को भी ऋण एवं अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध करवा कर राष्‍ट्र की प्रगति में भागीदारी करने के अवसर का लाभ उठा रहे हैं। 

ग्राहक संगोष्‍ठी में ऋण स्‍वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। जिसमें 44 करोड़ रुपए के 25 ऋणों के स्‍वी‍कृति पत्र ग्राहकों को वितरित किए गए। निकीता पाण्‍डेय (उप अंचल प्रमुख लखनऊ) ने स्‍वागत संबोधन किया। संगोष्ठी का संचालन डॉ. शिल्‍पी शुक्‍ला (वरिष्‍ठ प्रबंधक राजभाषा) ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में बैंक के ग्राहक एवं यूको बैंक कर्मी उपस्थित थे।